Sunil Narine dismisses Ajinkya Rahane, Rahane misjudges the line of the ball from Narine as it strikes him in front of the stumps. The opener doesn’t review it and goes for 34 runs.The ball pitches on middle and spins a little, to hit Rahane's pads. He is out LBW for 34 from 21 balls.
कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए IPL के एक अहम मुकाबले में 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत बेहतरीन रही और टीम ने 5 ओवर में बिना विकेट खोए 53 रन बना लिए थे. इसके बाद छठे ओवर में राजस्थान का पहला विकेट गिरा और अजिंक्य रहाणे 34 रन बनाकर आउट हो गए।
#IPL2019 #KKRvsRR #SunilNarine #AjinkyaRahane